Special Day

National Doctor’s Day: डॉक्टर्स डे पर इन संदेशों के जरिए जताएं सम्मान और आभार

National Doctor’s Day: पूरी देश में आज डॉक्टर्स डे National Doctor’s Day मनाया जा रहा है। यह दिन मशहूर चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। इस खास मौके पर अगर आप भी किसी डॉक्टर के प्रति सम्मान और आभार जाहिर करना चाहते हैं तो संदेश आपको काम आएंगे।

National Doctor’s Day: क्यों मनाया जाता है?

National Doctor’s Day: देशभर में आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी National Doctor’s Day नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है। यह खास दिन प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय को समर्पित है, जिनका जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ था। इस दिन को मनाने के शुरुआत साल 1991 से हुई थी। इसका मकसद जीवन बचाने वाले डॉक्टरों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना है।

National Doctor’s Day: quotes

1. मेरे जीवन में माता-पिता के बाद

अगर उनसी देखभाल किसी ने की है,

तो वह डॉक्टर ही है.

National Doctor’s Day

2. जब आंसू होते हैं, तो आप एक कंधे होते हैं.

जब दर्द होता है, तो आप दवा होते हैं.

जब कोई त्रासदी होती है, तो आप उम्मीद करते हैं.

National Doctor’s Day

3. संसार में डॉक्टर ही एक ऐसा इंसान है,

जिसे मरीज आस भरी नजरों से देखता है,

जैसे वो भगवान से दुआ कर रहा है.

National Doctor’s Day

4. सच कहते हैं जीवन जीना एक कला है

कई बार मौत के करीब से

आपको वापस लाने वाला डॉक्टर

उसकी सही कीमत बता जाता है

National Doctor’s Day 223 [Hindi] पर जानिए वास्तविक चिकित्सक कौन है?

Doctors Day

5. उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे पर आभार

जो हमेशा अपने मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और

उन्हें स्वास्थ्य का उपहार देने की पूरी कोशिश करते हैं

Doctors Day

6. मैं चाहता हूं कि आपके दिन भी

उतने ही स्वस्थ और अद्भुत हों

जितने आप अपने रोगियों के लिए करते हैं

National Doctor’s Day

7. एक डॉक्टर ऐसा इंसान होता है

जो रोते हुए व्यक्ति को हंसाते हुए भेजता है।

National Doctor’s Day

8. आपके काम पर हमें बहुत गर्व है।

परिवार में एक डॉक्टर का होना सम्मान की बात है।

मैं आपको डॉक्टर दिवस पर आभार देता हूं!


■ यह भी पढ़ें: International Youth Day: युवा व्यक्ति के 5 गुण जान लो कौनसे है।

National Doctor’s Day: क्या होता है चिकित्सक

National Doctor’s Day: वह व्यक्ति जो शिक्षित, प्रशिक्षित/ अनुभवी हो और किसी बीमारी का निदान व उपचार करता है चिकित्सक/ डाक्टर कहलाता है।( दवाओं, रोग तथा आयुर्विज्ञान का ज्ञान रखतें हैं।) जो पीड़ित/रोगी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी सर्वस्व मेहनत का समर्पण कर दे। चिकित्सक को डॉक्टर, वैद्य, हकीम, तबीब आदि नामों से जाना जाता है। इंसानों की बस्ती में चिकित्सक को भगवान के तुल्य माना जाता है।

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day) क्यों  मनाया जाता है?

प्रतिवर्ष 1 जुलाई को डॉ. बिधानचन्द्र रॉय के जन्मदिन को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day) के रूप में मनाया जाता है।

डॉ बिधानचन्द्र रॉय को किस राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत किया गया है?

देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत विभूति हैं डॉ. बिधानचन्द्र रॉय।

वर्ष 2023 में कौन सा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day) मनाया जाएगा?

इस वर्ष 33 वा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day) मनाया जाएगा।

भारत में कब से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत की?

इंडियन मेडिकल असोसियेशन (IMA) ने भारत में 1991 से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत की। तब से प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day) मनाया जाता है।

भारत में जन्म मरण के चक्र से मुक्ति दिलाने वाला एकमात्र चिकित्सक कौन हैं ?

वर्तमान समय में जन्म-मरण जैसे दीर्घ रोग से मुक्ति दिलाने की सतभक्ति रूपी दवा संत रामपाल जी महाराज जी के पास है, वही एकमात्र चिकित्सक हैं।

डॉ बिधानचन्द्र रॉय का जन्‍मदिवस और पुण्यतिथि किस दिन होती हैं?

डॉ बिधानचन्द्र रॉय का जन्‍मदिवस और पुण्यतिथि दोनों ही 1 जुलाई को होती हैं।

Graphics Mahi

Recent Posts

Indian Army Day in Hindi: 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है भारतीय सेना दिवस, इतिहास जाने

Indian Army Day in Hindi: 15 जनवरी का दिन भारत के लिए अहम दिन होता…

4 months ago

National Youth Day: नेशनल युवा दिवस कब और क्यों मनाया जाने लगा, जानिए इसका इतिहास।

National Youth Day: राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस) National Youth Day: हर वर्ष…

4 months ago

Gadi Ke Number Se Malik Ka Name गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानें, घर बैठे चेक करें

Gadi Ke Number Se Malik Ka Name गाड़ी नंबर से मालिक यहां से घर बैठे…

4 months ago

Kabir Saheb Nirvan Diwas: कबीर जी ने पाखंडवाद का पर्दाफाश कर, दिया प्रेम और सद्भावना का संदेश

Kabir Saheb Nirvan Divas: कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस: यह परमात्मा की ही दया है कि…

4 months ago

Makar Sankranti Hindi: कब है मकर संक्रांति?, दान करने का सही समय

Makar Sankranti Hindi: हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति त्योहार का बहुत ही ज्यादा महत्व है. इस…

4 months ago

Weather Update: दिल्ली की ठंड ने नैनीताल को भी छोड़ा पीछे, शीतलहर का कहर

Cold Wave In Delhi: दिल्ली में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. यहां पहाड़ों…

4 months ago

This website uses cookies.