National Press Day
National Press Day

National Press Day: भारतीय प्रेस परिषद देश में एक स्वस्थ लोकतंत्र को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह भी सुनिश्चित करती है कि भारत में प्रेस किसी बाहरी मामले से प्रभावित न हो.
आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है. भारत में पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से प्रथम प्रेस आयोग ने एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी. इसके बाद 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना की गई. इस परिषद ने 16 नवंबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया. इसी तारीख को ध्‍यान में रखते हुए राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस की शुरुआत हुई.

National Press Day: भारत में प्रेस को ‘वाचडॉग’ और भारतीय प्रेस परिषद को ‘मोरल वाचडॉग’ कहा गया है. 1966 में आज ही के दिन पीसीआई ने यह सुनिश्चित करने के लिए नैतिक प्रहरी के रूप में कार्य करना शुरू किया था कि न केवल प्रेस इस शक्तिशाली माध्यम से अपेक्षित उच्च मानकों को बनाए रखे, बल्कि यह भी कि यह किसी बाहरी कारकों के प्रभाव और खतरों से प्रभावित न हो. आइए अब प्रेस परिषद की संरचना और कार्यों को समझते हैं.

National Press Day: भारतीय प्रेस परिषद एक वैधानिक निकाय है, जिसे मीडिया के संचालन की निगरानी का अधिकार है. प्रेस परिषद अधिनियम, 1978 से यह अपना जनादेश प्राप्त करता है. इसके एक अध्यक्ष होते हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज होते हैं. उनके अलावा 28 अन्य सदस्य होते हैं, जिनमें से 20 प्रेस से होते हैं, पांच संसद के दोनों सदनों से नामित होते हैं और तीन प्रतिनिधित्व करते हैं.

You May Also Like

भगवान कौन है?[Bhagwan Kaun Hai]: संत रामपाल जी भगवान है।

Table of Contents Hide भगवान कौन है? दो शक्तियां- सत्य पुरुष और…

Marne Ke Baad Kya Hota Hai: स्वर्ग के बाद इस लोक में जाती है आत्मा!

Table of Contents Hide Marne Ke Baad Kya Hota Hai: मौत के…

Kalyug Ka Ant: कलयुग का अंत कब और कैसे होगा जानिए

Table of Contents Hide Kalyug Ka Ant: वर्तमान में कलयुग कितना बीत…

Sant Rampal Ji Maharaj Naam Diksha: संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा कैसे ले सकते हैं?

Table of Contents Hide Sant Rampal Ji Maharaj Naam Diksha: नामदीक्षा लेना…