UPI payment: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI अब कहां इस्तेमाल नहीं होता। इसकी मदद से आजकल डिजिटल फॉर्म में पैसे लेना और देना बेहद आसान हो गया है। हालांकि हर अच्छी चीज अपने साथ कुछ न कुछ खामी तो लाती ही है। इसी तरह जैसे UPI ने जीवन आसान कर दिया है वैसे ही स्कैम के जरिए ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। स्कैमर्स नई नई तरकीबों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।
ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। उपयोगकर्ताओं को कुछ बातों का ख़्याल रखना चाहिए, वर्ना वो इन स्कैम्स में आसानी से फंस जायेंगे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें जिनका आपको UPI माध्यम इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखना चाहिए।
UPI payment: किसी भी तरह का भुगतान करने से पहले अपनी UPI ID को दो बार सत्यापित करें। तो जब भी आपको पैसा मिल रहा हो तो हमेशा सही UPI ID ही किसी और से शेयर करें। इसकी मदद से इससे आपको गलत लेन-देन से बचने और किसी और को पैसे भेजने में सहायता होगी।
UPI payment: ये बात हमेशा ध्यान रखें की कभी भी आप अपना 6 या 4 अंको वाला UPI पिन किसी से साझा न करें। कई बार स्कैमर खुद की बैंक के आदमी बताकर पिन, ओटीपी, पासवर्ड आदि सहित आपके कार्ड/बैंक खाते का विवरण मांगते हैं। इसीलिए ध्यान रहे कि ऐसे संवेदनशील जानकारी को कभी भी किसी के साथ साझा न करें।
UPI payment वैसे तो UPI के लिए कई सारे एप हैं। पर सभी ऐप्स को इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं है। इसके पहले की आप कई UPI ऐप्स इस्तेमाल करके कोई गलती कर बैठें, इसलिए, एक ही UPI आईडी का उपयोग करना बेहतर है।
UPI payment: आप अपने फोन पर एसएमएस, व्हाट्सएप या ईमेल पर धोखाधड़ी के लिंक प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से बचें, जो वेरिफाइड नहीं हैं या उनमें कुछ गलत लग रहा ही उन्हें खोलने के बजाय डिलीट कर दें।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता अपनी रिवॉल्वर को केस में रख…
Indian Army Day in Hindi: 15 जनवरी का दिन भारत के लिए अहम दिन होता…
National Youth Day: राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस) National Youth Day: हर वर्ष…
Gadi Ke Number Se Malik Ka Name गाड़ी नंबर से मालिक यहां से घर बैठे…
Kabir Saheb Nirvan Divas: कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस: यह परमात्मा की ही दया है कि…
Makar Sankranti Hindi: हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति त्योहार का बहुत ही ज्यादा महत्व है. इस…
This website uses cookies.