jaipur: राजस्थान में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन पेश की है विद्यालय शिव से बंद कर दिए गए हैं और 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं थी स्थगित की गई है। शायद 12वीं तक की परीक्षाएं स्थगित और विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा सकता है। देखने में आ रहे हैं कि हालात् बहुत नाजुक हो रहे हैं सावधानी जरूरी है।
Browsing Category
Today Special News
22 posts
Godhra Kand 2002: जानिए गोधरा कांड 2002 की सच्चाई, गोधरा अग्निकांड के बाद गुजरात में भड़क उठा था दंगा
गोधरा कांड गुजरात में हुआ था इसकी सच्चाई हम सभी भारतीयों को पता होनी चाहिए इसीलिए एक बार आप इसे पूरा जरूर पढ़ें।
27 फरवरी 2002 को साबरमती ट्रेन के S6 बोगी को गोधरा रेलवे स्टेशन से करीब 826 मीटर की दूरी पर जला दिया गया था। जिसमें 58 मासूम, निहत्थे और निर्दोष हिंदू कारसेवकों की मौत हो गई थी। प्रथम द्रष्टा रहे वहां के 14 पुलिस के जवान जो स्टेशन पर मौजूद थे और उनमें से तीन पुलिसवाले घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही पहुंचे अग्निशमन दल के एक जवान सुरेश गिरी गोसाई जी।