Divya Dharm Yagya Diwas आज से लगभग 600 वर्ष पहले परमेश्वर कबीर जी जब काशी में अवतरित हुए थे। तब दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोदी के पीर शेखतकी कबीर जी से अत्यधिक इर्ष्या करते थे। कबीर साहेब जी की कई बार अलग-अलग तरीके से परीक्षाएं भी ली गई कि क्या वह सच्चे संत हैं या नहीं? सच्चे संत साबित होने के बाद भी विश्वास नही माना और इर्ष्या वश कबीर साहिब जी के नाम से सभी साधु संतों को निमंत्रण पत्र भेजा गया कि कबीर साहिब जी भंडारा करेंगे।
पूरे भारतवर्ष में निमंत्रण भेजा गया और उसमें लिखा था कि भोजन के बाद एक-एक स्वर्ण मुद्रा और एक कंबल दिया जाएगा। भोजन के साथ 7 तरह की मिठाई बनाई जाएगी और जाने वाले को सूखा सीधा भी दिया जाएगा। अधिक से अधिक लोग इस भंडारे में आए। कबीर साहेब अंतर्यामी थे।
वह अन्य केशव बंजारे का वेश धारण करके अमर लोक यानि सतलोक से नो लख बोरी में भंडारा सामग्री बेलो पर रखकर व एक लाख सेवादारों के साथ कांशी नगर आए। केशव बंजारे रूप में आए परमात्मा ने काशी नगर में अद्भुत भंडारे का आयोजन किया। चाहे कितना भी खाओ कोई रोक टोक नहीं, वहा मिठाई, लड्डू, जलेबी, चावल, खीर, हलवा, आदि कढ़ाहो के ढेर की ढेर लगे थे।
कुछ समय बाद कबीर साहेब, संत रविदास जी और सिकंदर लोधी भी भंडारे में आ गए। भंडारे में उपस्थित लोग आश्चर्यचकित रह गए की यह कबीर सेठ है जिसने इतना बड़ा धर्म भंडारा किया है। दोनो रूपो में उपस्थित परमात्मा ने सभी श्रुधालुओ, संतो व भक्तो के समक्ष प्रश्न-उत्तर किए।
तथा 24 घंटों तक सत्संग किया। वहा लाखो भक्तो ने तत्वज्ञान समझकर अपनी नक़ली साधना त्यागकर पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी से नाम दीक्षा ली।
यह भी पढ़े : कैसे असंभव सा दिखने वाला भंडारा कबीर परमात्मा ने संभव किया?
Divya Dharm Yagya Diwas 2023 : दिव्य धर्म भंडारा अभी नवंबर माह में आयोजित किया जा रहा है। जब पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी आज से 600 वर्ष पूर्व इस धरती पर प्रकट हुए तथा लोगों को सतभक्ति देकर अनेकों सुख प्रदान किए थे।
तब परमेश्वर को हम जीवात्माओं के समक्ष स्वयं परमेश्वर सिद्ध करने के लिए अनेकों लीलाएं व चमत्कार करने पड़े। काशी नगर में तीन दिवसीय अखंड भंडारे (Divya Dharm Yagya Diwas) का आयोजन कर 18 लाख साधु-महात्माओं को चौबीसों घण्टे मोहन भोजन करवाया। इसी उपलक्ष्य में संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में तीन दिवसीय अद्भुत भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसे दिव्य धर्म यज्ञ भंडारा कहा जाता है।
26 से 28 नवंबर 2023 को संत रामपाल जी महाराज के आश्रम में होते रहते हैं। यह कार्यक्रम संत रामपाल जी महाराज जी के पावन सानिध्य में 26 नवंबर से 28 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस विशाल धर्म भंडारे में तीन दिनों तक संत गरीबदास जी महाराज जी की अमरवाणी का अखंड पाठ और अखंड ज्योति यज्ञ किया जाएगा।
जिसमें संपूर्ण विश्व को इस धर्म यज्ञ में सम्मिलित होने का न्यौता दिया गया हैं। आप सभी सादर आमंत्रित हैं यहां सब सुविधा निशुल्क है। हर धर्म जाति मजहब का व्यक्ति यहां आ सकता है।
भंडारे की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है संत रामपाल जी द्वारा आयोजित यह भंडारा 10 आश्रमों में होगा। जहां लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उनके लिए खाने-पीने, रहने की बहुत ही अच्छी व्यवस्थाएं करने के लिए अभी से तैयारियां जोरों शोरों पर है। समागम की तैयारी एक महीने तक चलती है।
इस अवसर पर सभी 10 आश्रमों में पूरा भजन देसी घी में बनाया जाएगा। लाखों लोगों के लिए यहां लड्डू प्रसाद और हलवा प्रसाद बनाएंगे। समागम में दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु आते हैं उन्हें देसी घी से बना भोजन वितरित किया जाता है। जब वह भंडारे से अपने घर की ओर प्रस्थान करते हैं तो उनके साथ में भोजन पैक करके दिया जाता है।
विशाल सत्संग समारोह:
यहाँ आए श्रद्धालुओं के लिए इन आश्रमों में विशाल सत्संग पंडाल बने हैं। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु बैठ सकतें हैं। इस दिव्य समागम में आए श्रद्धालुओ को प्रोजेक्टर के माध्यम से तीनों दिन तक सत्संग वचनों का रसपान कराया जाएगा।
नि:शुल्क नाम दीक्षा:
सभी आश्रमों में सत्संग वचनों से प्रेरित होकर नाम दीक्षा लेने वाले श्रद्धालुओ के लिए नि:शुल्क नाम दीक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी। सभी सतलोक आश्रमों में अलग से नाम दीक्षा केंद्र बनाए गए है जहाँ नाम दीक्षा दिलाई जाती है।
सामूहिक दहेज मुक्त रमैणी विवाह कार्यक्रम:
समाज में दहेज़ जैसी सामाजिक कुरूति को समाप्त करने हेतु संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा संचालित आश्रमों में प्रतिवर्ष सामूहिक दहेज़ मुक्त रमैणी विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं l इस बार 8 नवंबर को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें अमरग्रंथ साहिब से “असुर निकंदन रमैणी” के माध्यम से 17 मिनट में दहेज मुक्त विवाह संपन्न कराएं जायेंगे।
रक्तदान शिविर (Blood Donation Camps):
संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्यों द्वारा अनेकों समाज सुधारक कार्य भी किए जाते हैं। दिव्य धर्म यज्ञ के उपलक्ष्य में सभी आश्रमों में रक्तदान शिविर 8 नवम्बर को लगाया जायेगा। देखा गया है कि संत जी के अनुयायी समाज सेवा के नेक कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा लेते है जिसको मद्देनजर रखते हुए संत रामपाल जी के अनुयायियो द्वारा इस समागम में सैकड़ों यूनिट रक्तदान करने की संभावना है।
इस दौरान 24सो घंटे अखंड भंडारा व सदग्रंथ साहिब (अमर ग्रंथ) की वाणीयों का अखंड पाठ किया जाएगा।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता अपनी रिवॉल्वर को केस में रख…
Indian Army Day in Hindi: 15 जनवरी का दिन भारत के लिए अहम दिन होता…
National Youth Day: राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस) National Youth Day: हर वर्ष…
Gadi Ke Number Se Malik Ka Name गाड़ी नंबर से मालिक यहां से घर बैठे…
Kabir Saheb Nirvan Divas: कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस: यह परमात्मा की ही दया है कि…
Makar Sankranti Hindi: हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति त्योहार का बहुत ही ज्यादा महत्व है. इस…
This website uses cookies.