Lockdown Down

भोपाल में पुलिसकर्मी
Lockdown Down

भोपाल में पुलिसकर्मी पर लगा स्पोर्ट फाइन; नगर निगम के अधिकारियों ने हवलदार को बिना मास्क घूमते हुए पकड़ा।

भोपाल में पुलिसकर्मी पर लगा स्पोर्ट फाइन; नगर निगम के अधिकारियों ने हवलदार को बिना मास्क घूमते हुए पकड़ा, तो बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने बोला स्टाफ का ही हूँ मेरा चालान मत काटो।

भोपाल में पुलिसकर्मी

Lockdown Down:  भोपाल में पुलिसकर्मी

भोपाल के पुलिस कंट्रोल रूम के पास ही स्थित नगर निगम और पुलिस टीम पुलिस की टीम के सातवीं बटालियन के एक हवलदार का स्पोर्ट फाइन बनाया।
वह हवलदार साधारण कपड़ों में बिना मास के घूम रहा था।
कमिश्नर के आदेशानुसार नगर निगम की टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास ही अपना पॉइंट लगाया।
वहीं भोपाल पुलिस भी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की सहायता से बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों की निगरानी कर रही हैं।

भोपाल: भोपाल में लॉकडाउन लगा हुआ हैं और लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही हैं।

भोपाल पुलिसकर्मियों द्वारा लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर व नगर निगम की टीम स्पोर्ट फाइन काटा जा रहा हैं।
रविवार को नगर निगम की टीम ने एक पुलिसकर्मी का ₹100 का स्पोर्ट फाइन काटा।
जिस पुलिसकर्मी का फाइन काटा हैं वह सातवीं बटालियन के हवलदार राजेंद्र सिंह थे, जो बिना मास्क लागए ही घूम रहे थे।
स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण ने यह कार्रवाई पुलिस कंट्रोल रूम के पास ही अपनी चेकिंग के दौरान की; यहां पर नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, थाना पुलिस बिना मास्क और बिना कारण घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण ने बताया कि दोपहर के समय सातवीं बटालियन के हवलदार राजेंद्र सिंह साधारण कपड़ों में थे और आम के फल लेकर घर जा रहे थे उसी दौरान पुलिस ने उन्हें बिना मास्क लगाए घूमते हुए पाए जाने पर पकड़ लिया। हवलदार बचने के लिए अपना परिचय बताते हुए बोले कि मैं स्टाफ का ही आदमी हूं। मेरा फाइन मत करो।
नगर निगम के अधिकारियों ने उनसे बहुत देर तक बहस बाजी की बाद में बड़ी मशक्कत के बाद हवलदार राजेंद्र सिंह फाइन भरने के लिए तैयार हुए। और ₹100 का चालन बनाया।
पुलिस ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर 24 घंटे के अंदर बैरागढ़ में तीन, एमपी नगर व ऐशाबाग पुलिस थाने में एक-एक केस दर्ज हुआ।
राजधानी में लोक डाउन के नियमों को तोड़ने वालों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की सहायता से की जा रही हैं।

Lockdown Down: सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 1000 का चालान

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के खिलाफ लगभग ₹10000 का जुर्माना लगाया जा रहा हैं। वहीं मास्क नहीं लगाने पर हजार रुपए का और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर ₹500 का चालान बनता हैं।

Lockdown Down: इसका पालन नहीं करने पर एफआईआर

– मास्क नहीं लगाने पर।

-गाड़ी में तय संख्या से अधिक संख्या व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर।

– बेवजह घर से बाहर घूमने पर।

– लॉकडाउन की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन नहीं करने पर।

You May Also Like

Class 10th & 12th Exam: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

Table of Contents Hide इन छात्रों को होगा फायदा Class 10th, 12th…

Rishi Parashara: पाराशर ऋषि ने अपनी पुत्री के साथ किया….

पाराशर ऋषि भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। उन्हें अपनी मां से पता चला कि उनके पिता तथा भाइयों का राक्षसों ने वध कर दिया। उस समय पाराशर गर्भ में थे। उन्हें यह भी बताया गया कि यह सब विश्वामित्र के श्राप के कारण ही राक्षसों ने किया। तब तो वह आग बबूला हो उठे। अपने पिता तथा भाइयों के यूं किए वध का बदला लेने का निश्चय कर लिया। इसके लिए भगवान शिव से प्रार्थना कर आशीर्वाद भी मांग लिया।

भगवान कौन है?[Bhagwan Kaun Hai]: संत रामपाल जी भगवान है।

Table of Contents Hide भगवान कौन है? दो शक्तियां- सत्य पुरुष और…

Marne Ke Baad Kya Hota Hai: स्वर्ग के बाद इस लोक में जाती है आत्मा!

Table of Contents Hide Marne Ke Baad Kya Hota Hai: मौत के…