भोपाल में पुलिसकर्मी पर लगा स्पोर्ट फाइन; नगर निगम के अधिकारियों ने हवलदार को बिना मास्क घूमते हुए पकड़ा।
भोपाल में पुलिसकर्मी पर लगा स्पोर्ट फाइन; नगर निगम के अधिकारियों ने हवलदार को बिना मास्क घूमते हुए पकड़ा, तो बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने बोला स्टाफ का ही हूँ मेरा चालान मत काटो।
Lockdown Down: भोपाल में पुलिसकर्मी
भोपाल के पुलिस कंट्रोल रूम के पास ही स्थित नगर निगम और पुलिस टीम पुलिस की टीम के सातवीं बटालियन के एक हवलदार का स्पोर्ट फाइन बनाया।
वह हवलदार साधारण कपड़ों में बिना मास के घूम रहा था।
कमिश्नर के आदेशानुसार नगर निगम की टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास ही अपना पॉइंट लगाया।
वहीं भोपाल पुलिस भी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की सहायता से बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों की निगरानी कर रही हैं।
भोपाल: भोपाल में लॉकडाउन लगा हुआ हैं और लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही हैं।
भोपाल पुलिसकर्मियों द्वारा लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर व नगर निगम की टीम स्पोर्ट फाइन काटा जा रहा हैं।
रविवार को नगर निगम की टीम ने एक पुलिसकर्मी का ₹100 का स्पोर्ट फाइन काटा।
जिस पुलिसकर्मी का फाइन काटा हैं वह सातवीं बटालियन के हवलदार राजेंद्र सिंह थे, जो बिना मास्क लागए ही घूम रहे थे।
स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण ने यह कार्रवाई पुलिस कंट्रोल रूम के पास ही अपनी चेकिंग के दौरान की; यहां पर नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, थाना पुलिस बिना मास्क और बिना कारण घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण ने बताया कि दोपहर के समय सातवीं बटालियन के हवलदार राजेंद्र सिंह साधारण कपड़ों में थे और आम के फल लेकर घर जा रहे थे उसी दौरान पुलिस ने उन्हें बिना मास्क लगाए घूमते हुए पाए जाने पर पकड़ लिया। हवलदार बचने के लिए अपना परिचय बताते हुए बोले कि मैं स्टाफ का ही आदमी हूं। मेरा फाइन मत करो।
नगर निगम के अधिकारियों ने उनसे बहुत देर तक बहस बाजी की बाद में बड़ी मशक्कत के बाद हवलदार राजेंद्र सिंह फाइन भरने के लिए तैयार हुए। और ₹100 का चालन बनाया।
पुलिस ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर 24 घंटे के अंदर बैरागढ़ में तीन, एमपी नगर व ऐशाबाग पुलिस थाने में एक-एक केस दर्ज हुआ।
राजधानी में लोक डाउन के नियमों को तोड़ने वालों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की सहायता से की जा रही हैं।
सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के खिलाफ लगभग ₹10000 का जुर्माना लगाया जा रहा हैं। वहीं मास्क नहीं लगाने पर हजार रुपए का और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर ₹500 का चालान बनता हैं।
– मास्क नहीं लगाने पर।
-गाड़ी में तय संख्या से अधिक संख्या व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर।
– बेवजह घर से बाहर घूमने पर।
– लॉकडाउन की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन नहीं करने पर।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) लगातार एक से बढ़कर एक किफायती प्रीपेड…
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता अपनी रिवॉल्वर को केस में रख…
Indian Army Day in Hindi: 15 जनवरी का दिन भारत के लिए अहम दिन होता…
National Youth Day: राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस) National Youth Day: हर वर्ष…
Gadi Ke Number Se Malik Ka Name गाड़ी नंबर से मालिक यहां से घर बैठे…
Kabir Saheb Nirvan Divas: कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस: यह परमात्मा की ही दया है कि…
This website uses cookies.