​​RSMSSB-Result

​​RSMSSB Result: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने असिस्टेंट फायर ऑफिसर और फायरमैन के पदों के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

जिन उमीदवारों को लम्बे समय से इसका इन्तेजार था वे सभी अपना RSSMB Fireman Result 2022 ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. और साथ ही इसकी ऑफिसियल आंसर के भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Rajasthan Fireman Exam पहले ही आयोजित करवाया जा चूका है. Rajasthan Fireman Exam Date 29 जनवरी 2022 को आयोजित करवाया गया था. फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा 2021 और सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 दोनों का आयोजन 29 जनवरी 2022 को कीया था. Rajasthan Fireman Official Answer Key 2022,  19 April 2022 को जारी कर दिया गया है. फायरमैन भर्ती परीक्षा के सभी आवेदको से ये विनती है की अपना Rajasthan Fireman Official Answer Key जल्द से जल्द डाउनलोड कर ले. और अगर आपको इससे जुदा कोई ऑब्जेक्शन है तो वो दर्ज करवाए.

R​​RSMSSB Result: Kab Jaari Hoga?

​​RSMSSB Result: राजस्थान फायरमैन व राजस्थान असिस्टेंट फायर ऑफिसर का रिजल्ट जारी कर दिया है. Rajasthan Fireman Result Kab Jaari Hoga? Rajasthan Assistant Fire Officer Result 18 अप्रैल 2022 को जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इसकी परीक्षा में हिस्सा लिया है वे सभी अपना RSMSSB Fireman Result हमारे द्वारा इस पोस्ट के लास्ट में दिए गये लिंक पर जाकर देख सकते है.

Also Read Rajasthan Current Affairs: Imp Quiz 8 करंट अफेयर्स के 30 महत्वपूर्ण प्रशन

How to Check Rajasthan Fireman Result 2022

Rajasthan Fir​​RSMSSB Result: राजस्थान फायरमैन ऑफिसियल आंसर की डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया प्रोसेस Step by Step फॉलो करना है और आपका RSMSSB Fireman Official Answer Download हो जायेगा. आप अपना फायरमैन ऑफिसियल आंसर की मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर दोनों की मदद से डाउनलोड कर सकते है. इसका विस्तृत प्रोसेस हमने निचे दिया है: 

Also Read: राजस्थान पशुधन सहायक मे 1136 पद, आवेदन शुरू

Step 1 – Rajasthan Fireman Result Download करने के लिए आपको सबसे पहले RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट http://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करना होगा. 

Step 2 – ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको निचे दिए गये “Latest Notification” के बटन पर क्लीक करना होगा. 

Step 3 – अब एक नया पेज खुल जायेगा, जहाँ पर ‘Final Selected Candidates of Rajasthan Fireman and Assistant Fire Officer 2021’ का नोटीफिकेसन मिलेगा. 

Step 4 – इस नोटीफिकेसन पर क्लीक करने पर नया पेज खुल जायेगा. यहाँ से आप RSMSSB Fireman and Assistant Fire Officer Result” Download कर सकते है.

Step 5 – Rajasthan Fireman Result Download करने के बाद आप इसमें अपना Roll Number सर्च करके जाँच सकते है की आप अगले स्टेप के लिए चुने गये है या नही.

You May Also Like

Class 10th & 12th Exam: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

Table of Contents Hide इन छात्रों को होगा फायदा Class 10th, 12th…

Rishi Parashara: पाराशर ऋषि ने अपनी पुत्री के साथ किया….

पाराशर ऋषि भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। उन्हें अपनी मां से पता चला कि उनके पिता तथा भाइयों का राक्षसों ने वध कर दिया। उस समय पाराशर गर्भ में थे। उन्हें यह भी बताया गया कि यह सब विश्वामित्र के श्राप के कारण ही राक्षसों ने किया। तब तो वह आग बबूला हो उठे। अपने पिता तथा भाइयों के यूं किए वध का बदला लेने का निश्चय कर लिया। इसके लिए भगवान शिव से प्रार्थना कर आशीर्वाद भी मांग लिया।

भगवान कौन है?[Bhagwan Kaun Hai]: संत रामपाल जी भगवान है।

Table of Contents Hide भगवान कौन है? दो शक्तियां- सत्य पुरुष और…

Marne Ke Baad Kya Hota Hai: स्वर्ग के बाद इस लोक में जाती है आत्मा!

Table of Contents Hide Marne Ke Baad Kya Hota Hai: मौत के…