Union Budget of India: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में यूनियन बजट 2022-23 पेश किया। संसद में वित्त मंत्री का बजट ( Budget ) भाषण दिन के 11 बजे शुरू हुआ। यह उनका चौथा भाषण है। बजट 2022 का सीधा प्रसारण संसद के आधिकारिक चैनल संसद टीवी और राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता दूरदर्शन पर हुआ। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे छोटे किसानों, एमएसएमई के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा. लोकसभा में सीतारमण ने 2022-23 का आम बजट (Union Budget) पेश करते हुए इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के प्रयासों के कारण रोजगार एवं उद्यम अवसरों में वृद्धि हो रही है।
सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड सीतारमण के ही नाम पर है। उन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए 2 घंटे 42 मिनट लंबा भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने जुलाई 2019 में बनाए गए अपने ही 2 घंटे एवं 17 मिनट लंबे भाषण के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
Union Budget of India: बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चला। बजट सत्र के पहले हिस्से में 10 बैठकें और दूसरे हिस्से में 19 बैठके हुई। कोरोना के खतरे को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अलग-अलग समय पर हुई। सदन में सोशल डिस्टैंसिंग का भी सख्ती से पालन किया। राज्यसभा की कार्यवाही को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चली। पिछली बार वित्त मंत्री ने पेपरलेस बजट पेश किया था। वह पारंपरिक ‘बही खाते’ की जगह टैबलेट लेकर आई थीं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 के लिए बजट पेश किया। इस बजट से देश का मिडिल क्लास उम्मीद लगाये बैठा था कि टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव होंगे।
हालांकि इस बजट में मध्यम वर्ग को टैक्स से संबंधित राहत नहीं मिली है। वहीं टैक्स में छूट ना मिलने को लेकर निर्मला सीतारमण ने महाभारत के श्लोक के जरिए बताया कि आखिर टैक्स में बदलाव क्यों नहीं किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महाभारत के शांति पर्व के अध्याय 72 के श्लोक 11 को पढ़ते हुए कहा-
दापयित्वाकरंधर्म्यंराष्ट्रंनित्यंयथाविधि। अशेषान्कल्पयेद्राजायोगक्षेमानतन्द्रितः॥११॥
केंद्रीय बजट-2022 में इनकम टैक्स स्लैब में कोई फेरबदल नहीं हुआ। यह पहले की ही तरह चलता रहेगा, जबकि मोदी सरकार ने कॉपोरेटिव (सहकारिता) टैक्स को घटाने के साथ उस पर लगने वाला सरचार्ज को कम किया।
Union Budget of India: 2022-23 सत्र का बजट है कितना खास लाइव देखें।
मंगलवार (एक फरवरी, 2022) को संसद में 90 मिनट के अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि पेंशन पर लगने वाले टैक्स में कर्मचारियों को छूट दी जाएगी।
जहां क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) एक नई डिजिटल करेंसी लेकर आएगा।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आए इस बजट में सीतारमण ने कहा, “यह बजट अमृत काल के अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है। 60 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। अगले तीन साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी।
अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित होंगे। साथ ही ई-चिप लगे पासपोर्ट इसी साल आएंगे। पोस्ट ऑफिसों यानी डाकघरों को कोरबैंकिंग सिस्टम से लैस किया जाएगा। 5जी सेवा इसी साल आएगी और गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा।”
Also Read: UPSC Civil Service IAS IFS Recruitment 2022
■ Also Read: All Info About Union Budget Of India That You Want To Know
■ Also Read : इस झक्कास फीचर से आप लॉक करके रख पाएंगे अपने Private फोटोज
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता अपनी रिवॉल्वर को केस में रख…
Indian Army Day in Hindi: 15 जनवरी का दिन भारत के लिए अहम दिन होता…
National Youth Day: राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस) National Youth Day: हर वर्ष…
Gadi Ke Number Se Malik Ka Name गाड़ी नंबर से मालिक यहां से घर बैठे…
Kabir Saheb Nirvan Divas: कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस: यह परमात्मा की ही दया है कि…
Makar Sankranti Hindi: हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति त्योहार का बहुत ही ज्यादा महत्व है. इस…
This website uses cookies.