One Plus

One Plus: ग्लोबल ई-कॉमर्स और टेक कंपनी Amazon ने भारत में 15 अरब डॉलर का अतिरिक्त इनवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव Andy Jassy ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई मीटिंग में यह जानकारी दी है। इसके साथ ही देश में एमेजॉन का कुल इनवेस्टमेंट बढ़कर 26 अरब डॉलर हो जाएगा।

  • ख़ास बातें
  • एमेजॉन के CEO Andy Jassy ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है
  • मोदी ने ग्लोबल कंपनियों से ‘मेक इन इंडिया’ में योगदान देने की अपील की है.
  • भारत में एमेजॉन का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है.

One Plus: मोदी और जेसी ने भारतीय स्टार्टअप्स को मदद करने और रोजगार बढ़ाने जैसे मुद्दों पर बातचीत की। इससे पहले एमेजॉन की क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) ने कहा था कि वह 2030 तक भारत में 1.06 लाख करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट करेगी। मोदी ने अमेरिका के दौरे के अंतिम दिन टेक सेक्टर के कुछ अमेरिकी और भारतीय एग्जिक्यूटिव्स के साथ मुलाकात की। इनमें Apple के चीफ Tim Cook, Google के CEO, Sundar Pichai और ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft के चीफ Satya Nadella शामिल थे। मोदी ने इन ग्लोबल कंपनियों से ‘मेक इन इंडिया’ में योगदान देने की अपील की है।

One Plus: हाल ही में Amazon ने भारत में अपनी Prime सर्विस के मासिक और तिमाही प्लान के प्राइसेज बढ़ाए थे। हालांकि, वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान का प्राइस नहीं बढ़ाया गया है।

कस्टमर्स को Amazon Prime की वार्षिक मेंबरशिप के लिए पहले की तरह 1,499 रुपये चुकाने होंगे। इस सर्विस के मासिक और तिमाही मेंबरशिप के प्राइसेज क्रमशः 120 रुपये और 140 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान का प्राइस सबसे अधिक 67 प्रतिशत बढ़ा है।

■ यह भी पढ़ें: डेटा खत्म होने पर ना हों परेशान, बिना इंटरनेट भी दौड़ेगा WhatsApp, ये है यूज करने का तरीका

One Plus: Amazon के सपोर्ट पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार, एमेजॉन प्राइम का मासिक सब्सक्रिप्शन प्राइस बढ़कर 299 रुपये और तिमाही प्लान का प्राइस 599 रुपये हो गया है। पहले इनकी कॉस्ट क्रमशः 179 रुपये और 459 रुपये की थी। इसका मतलब है कि मासिक प्लान लगभग 67 प्रतिशत और तिमाही प्लान लगभग 31 प्रतिशत महंगा हुआ है। हालांकि, कंपनी ने वार्षिक मेंबरशिप की कॉस्ट नहीं बढ़ाई है और इसके लिए पहले की तरह 1,499 रुपये देने होंगे। One Plus

■ यह भी पढ़ें: UPI payment: करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना होगा भारी नुकसान

One Plus: इन सब्सक्रिप्शन प्लान की अवधि का इनके साथ मिलने वाले बेनेफिट्स पर असर नहीं पड़ेगा। यूजर्स को बिना किसी न्यूनतम ऑर्डर वैल्यू के एक से दो दिन में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी मिल सकेगी। इसके साथ ही यूजर्स को Prime Video, Prime Music और Prime Reading का एक्सेस भी मिलेगा।

भारत में 15 अरब डॉलर और निवेश करेगी Amazon,

 One Plus: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि कंपनी की योजना भारत में 15 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने की है, जिससे कंपनी का भारत में कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा। अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद अमेजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एंडी जैसी ने कहा कि कंपनी भारत में पहले से ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।

PM Modi से मिलने के बाद CEO ने की घोषणा

 उन्होंने शुक्रवार को कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। मुझे लगता है कि हमारे कई लक्ष्य समान हैं। अमेजन भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। हमने अब तक 11 अरब डॉलर का निवेश किया है और 15 अरब डॉलर का और निवेश करने का इरादा है, जिससे कुल राशि 26 अरब डॉलर हो जाएगी। इसलिए हम साझेदारी के भविष्य को लेकर बहुत उत्सुक हैं।”

क्या है समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code in Hindi)?

You May Also Like

Class 10th & 12th Exam: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

Table of Contents Hide इन छात्रों को होगा फायदा Class 10th, 12th…

Rishi Parashara: पाराशर ऋषि ने अपनी पुत्री के साथ किया….

पाराशर ऋषि भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। उन्हें अपनी मां से पता चला कि उनके पिता तथा भाइयों का राक्षसों ने वध कर दिया। उस समय पाराशर गर्भ में थे। उन्हें यह भी बताया गया कि यह सब विश्वामित्र के श्राप के कारण ही राक्षसों ने किया। तब तो वह आग बबूला हो उठे। अपने पिता तथा भाइयों के यूं किए वध का बदला लेने का निश्चय कर लिया। इसके लिए भगवान शिव से प्रार्थना कर आशीर्वाद भी मांग लिया।

भगवान कौन है?[Bhagwan Kaun Hai]: संत रामपाल जी भगवान है।

Table of Contents Hide भगवान कौन है? दो शक्तियां- सत्य पुरुष और…

Marne Ke Baad Kya Hota Hai: स्वर्ग के बाद इस लोक में जाती है आत्मा!

Table of Contents Hide Marne Ke Baad Kya Hota Hai: मौत के…