Teacher Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई माध्यमिक शिक्षा विभाग के 9760 वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की कल लास्ट डेट है। यह भर्ती अलग-अलग विषयों में होगी। 18 से 40 साल के युवक (एक जनवरी 2023 तक) इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे। कैंडीडेट का सिलेक्शन एग्जाम के माध्यम से होगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे। (Teacher Recruitment) एग्जाम सेंटर व डेट के बारे में बाद में बताया जाएगा।
Teacher Recruitment: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Teacher Recruitment: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडीडेट को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक या एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। सीटिजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।
Teacher Recruitment: रजिस्ट्रेशन
Teacher Recruitment: वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई. डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ की डीटेल भरनी होगी। साथ ही डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे।
कैंडीडेट को परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वेब साइट पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। एप्लिकेशन आईडी जनरेट करनी होगी।
Teacher Recruitment: बाद में संशोधन सम्भव नहीं होगा
Teacher Recruitment: कैंडीडेट द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Police Constable Admit Card
Teacher Recruitment: परीक्षा शुल्क
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए के लिए 250 रुपए
- निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदक के लिए 150 रुपए
- टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक के लिए 150 रुपए
इन विषयों के लिए इतने पद
अंग्रेजी | 1668 |
हिन्दी | 1298 |
गणित | 1613 |
संस्कृत | 1800 |
विज्ञान | 1565 |
सामाजिक विज्ञान | 1640 |
पंजाबी | 70 |
उर्दू | 106 |
कुल | 9760 |
Teacher Recruitment: ऐसे करें आवेदन
1. अभ्यर्थी सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा.
4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आवेदन फॉर्म भरें.
5. इसमें मांगी गई सभी जानकारी को आप सही ढंग से भरें.
6. अंत में आप आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
7. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर के रख लें.
यहां करें कॉन्टैक्ट
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
Teacher Recruitment: Teacher Recruitment आवेदन करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर पर अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या- 0145-2635212 एवं 0145-2635200 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के नाम पत्र लिख सकते हैं.Teacher Recruitment
Also Read: बैंक ऑफ इंडिया में 696 अधिकारी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन इस दिन