Indian Railway News: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जैसे ही ट्रेनों को स्पेशल टेग हटाया जाएगा और किराए में भी कमी आएगी। ऐसी घोषणा की है। मंगलवार को ओडिशा के झाड़सुगुड़ा दौरे के क्रम में उन्होंने कहा कि कोविड-19 का प्रकोप कम होने के साथ ही अब ट्रेनों की आवाजाही भी सामान्य हो जाएगी। अगले 2 से ढाई महीने में ट्रेनों से स्पेशल टेग हट जाएगा।
इसके साथ ही यात्रियों को कोरोना काल से पहले वाली व्यवस्था मिलेगी। कम किराया चुकाना पड़ेगा। रोजाना यात्री करने वाले लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छी बात है खुशखबरी जैसे हैं।
Indian Railway News: सीनियर सिटीजन को मिलेगी रियायत
वरिष्ठ नागरिक को दिव्यांगों और विशेष श्रेणी के यात्रियों को पहले की तरह किराए में रियायत भी मिलने लगेगी।
रेल मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि यह बातें मंगलवार को रेल मंत्री ने एक बैठक में कहीं है।
Indian Railway News: डाकघरों से टिकट खरीदने में रुचि दिखा रहे लोग
रेलवे मंत्री ने बताया है कि देश के 25000 से अधिक पोस्ट ऑफिस में रेल टिकटों की बिक्री हो रही है। लोग इसमें ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टल का भविष्य स्वर्णिम है लोग स्पीड पोस्ट और पार्सल सिस्टम को पसंद करते हैं।

कई नई योजनाओं के माध्यम से डाक विभाग में सुधार किया जा रहा है। इसके अलावा विकलांग लोगों के लिए रेलवे स्टेशनों पर व्हीलचेयर और बैटरी ऑपरेटेड कार की व्यवस्था की गई है। सुविधाएं सुगमता पूर्वक लेने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इनकी बुकिंग करा सकते हैं। व्हीलचेयर के लिए बुकिंग सुविधा 21 रेलवे स्टेशनों पर दी जा रही है।
■ यह भी पढ़ें: Children’s Day: Latest Quotes & wishes, Poem & Images
■ यह भी पढ़ें: कैसे मिलेगी बच्चों को जीने की राह?
Indian Railway News: स्पेशल ट्रेनों की जगह चलेंगी रेगुलर ट्रेनें
यानी मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब पहले की तरह सामान्य ट्रेनों जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। इसके साथ ही स्पेशल किराए की जगह फिर से पुराना सामान्य किराया लागू होगा।
■ यह भी पढ़ें: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर लिया ये बड़ा फैसला