Lockdown-E-Pass
Lockdown-E-Pass

Lockdown E-Pass: कोरोना महामारी के चलते देश भर में फिर से लोग डाउन लगा हुआ है। इस लॉक डाउन में काफी लोग अलग-अलग शहरों में फंसे हुए है। इनके लिए एक अच्छी खबर है कि वह Lockdown E-Pass के लिए आवेदन कर सकते हैं। ई पास मतलब सरकार द्वारा एक परमिशन -कहीं भी बाहर आने जाने की।

Lockdown E-Pass: Lockdown का मुख्य उद्देश्य


Lockdown E-Pass: लॉक डाउन का मुख्य उद्देश्य सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह की आवाजाही पर रोक करना है ताकि कोरोना वायरस के प्रसार की गति कुछ नियंत्रित हो सके और उससे लड़ने के लिए हमें सुविधाओं को और बढ़ा सकें।
जो व्यक्ति आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलते हैं उनके लिए ही पास की सुविधा बहुत ही फायदेमंद रहेगी।

Lockdown E-Pass: ई पास से क्या फायदा होगा?

Lockdown E-Pass: covid -19 मामलों में निरंतर वृद्धि को देखते हुए, RAJASTHAN राज्य सरकार ने 3 मई से 17 मई तक ‘आत्म अनुशासन पखवाड़ा’ बढ़ाया।
इस अवधि के दौरान, आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों को स्थानांतरित करने की अनुमति है, इसे सिर्फ मोबाइल में ही दिखा कर आप अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं कई प्रदेश की सरकारों ने यह सुविधा दी हैं इसका और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जो लोग किसी आवश्यक कार्य से बाहर जाते हैं। उनके लिए यह बहुत अच्छी सुविधा हो गई है। इससे अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर भी पाबंदी लगेगी यह एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई है क्योंकि कोरोना को कंट्रोल करने में काफी समय लगेगा।

केंद्र सरकार द्वारा सभी केंद्रों में लोग डाउन लगाया हुआ है। यह लोक डाउन लगातार बढ़ता ही जा रहा है इसीलिए आवश्यक कार्य से निकलना ही उचित है। सभी लोग कोशिश करें किसी जून में बाहर ना निकले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
जो लोग आवश्यक कार्य से इनका निकलना आवश्यक है, उनके लिए ही Lockdown E-Pass की सुविधा दी गई है।

READ ALSO: संत रामपाल जी महाराज के आश्रम में बनेगा कोविड अस्पताल

1-उत्‍तर प्रदेश
प्रदेश में ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको फोन या अपने पर्सनल कंप्‍यूटर पर ‘ http://164.100.68.164/UPePass2/ ’ पर जाना होगा.

2 दिल्‍ली
लॉकडाउन पास का आवेदन करने के लिए ‘ https://epass.jantasamvad.org/epass/init/ ’ पर जाएं.

3-हरियाणा
लॉकडाउन ई-पास का आवदेन करने के लिए ‘ https://covidssharyana.in/ ’ की मदद लेनी होगी


4-बिहार
ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको ‘ https://serviceonline.bihar.gov.in/’ पर जाना होगा.

5-हिमाचल प्रदेश
ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको ‘ http://covidepass.hp.gov.in/ पर लाग-इन करना होगा

6-केरल
ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको ‘ https://pass.bsafe.kerala.gov.in/ ’ पर क्लिक करना होगा

7-आंध्र प्रदेश
ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको ‘ https://gramawardsachivalayam.ap.gov.in/CVPASSAPP/CV/CVOrganizationRegistration‘ पर जाना होगा.

8-राजस्थान

लॉकडाउन ई-पास पाने के लिए आपको राजस्‍थान पुलिस एप (RajCop Citizen) का इस्‍तेमाल करना होगा.

9-मध्‍य प्रदेश
प्रदेश में ई-पास का आवेदन करने के लिए आपको फोन या अपने पर्सनल कंप्‍यूटर पर ‘ https://mapit.gov.in/covid-19/ ’ पर जाना होगा.

E-Pass Registration Apply Online Lockdown Curfew Pass-
Information4You
Lockdown E-Pass: लॉकडाउन ई-पास पाने के लिए आपको राजस्‍थान पुलिस एप (RajCop Citizen) का इस्‍तेमाल करना होगा.
  1. ई-पास के लिए आवेदन करने के लिए राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए एसएसओ आईडी बनाने के लिए रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें।
  3. एसएसओ आईडी प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक विवरण भरें।
  4. एसएसओ आईडी के साथ लॉग इन करने के बाद, ई-पास (आवेदक का नाम, व्यवसाय, मोबाइल नंबर, वाहन नंबर (आरसी), यात्रा का उद्देश्य, व्यक्ति की संख्या, यात्रा की तारीख (अंतिम तिथि तक की तारीख) से संबंधित जानकारी भरें , पता विवरण, आदि)।
  5. सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करें और शर्तों को पढ़ने के बाद फॉर्म जमा करें।
  6. आपके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर एक मेल भेजा जाएगा जो आपके ई-पास की स्थिति दिखाएगा।
  7. ई-पास को मंजूरी मिलते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा।

READ ALSO क्या आपकी सब फोटो गूगल फ़ोटोज़ से डिलीट हो जाएगी?

अगर किसी व्यक्ति को किसी इमरजेंसी काम से ट्रैवल करने की आवश्यकता पड़ती है, तो उससे पहले वह ऑनलाइन ही पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि पास बनवाने के लिए आपके पास ही पास को पाने का वैध कारण होना चाहिए। आवेदन में लगाए गए पहचान पत्र आदि दस्तावेज जांच के दौरान दिखाने होंगे। इन राज्यों के अलावा कई राज्यों ने राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पास बनवाने की सुविधा दे रखी है।

READ ALSO: Mukesh Ambani Biography

Lockdown E-Pass: किन स्थितियों में बनता है पास? यह जाने!

  1. आपको अपने परिवार में किसी बीमार व्यक्ति का इलाज करवाने असफलता अस्पताल जाना है
  2. ऐसे सरकारी या निजी क्षेत्र जहां आप काम करते हैं
  3. लोक डाउन के दौरान भी कार्य के लिए जाना है छुट्टी नहीं कर सकते हैं जैसे स्वास्थ्य सेवा पैरामेडिकल मीडिया।
  4. आपके परिवार का सदस्य कोई सदस्य शहर से बाहर है और बीमार है ऐसी स्थिति में डॉक्टर से इलाज करवाना आवश्यक है।
  5. आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े काम में लगे लोग भी ऑनलाइन पास पाने के योग्य है।

इन सभी कंडीशन के लोग ही E-pass बनवा सकते हैं।

Lockdown E-Pass: कर्फ्यू ई-पास के लिए आवश्यक सेवाओं की सूची

  • कानून-व्यवस्था की सेवाएं
  • वाहन (केवल आपातकाल के लिए ट्रक, कार और बाइक)
  • पुलिस
  • दमकल विभाग
  • बिजली
  • पानी
  • भोजन आपूर्ति
  • स्वास्थ्य कर्मी
  • बैंक
  • मीडिया
  • मरीज
  • मृत्यु का मामला
  • स्वास्थ्य सेवाएं

You May Also Like

Class 10th & 12th Exam: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

Table of Contents Hide इन छात्रों को होगा फायदा Class 10th, 12th…

Rishi Parashara: पाराशर ऋषि ने अपनी पुत्री के साथ किया….

पाराशर ऋषि भगवान शिव के अनन्य उपासक थे। उन्हें अपनी मां से पता चला कि उनके पिता तथा भाइयों का राक्षसों ने वध कर दिया। उस समय पाराशर गर्भ में थे। उन्हें यह भी बताया गया कि यह सब विश्वामित्र के श्राप के कारण ही राक्षसों ने किया। तब तो वह आग बबूला हो उठे। अपने पिता तथा भाइयों के यूं किए वध का बदला लेने का निश्चय कर लिया। इसके लिए भगवान शिव से प्रार्थना कर आशीर्वाद भी मांग लिया।

भगवान कौन है?[Bhagwan Kaun Hai]: संत रामपाल जी भगवान है।

Table of Contents Hide भगवान कौन है? दो शक्तियां- सत्य पुरुष और…

Marne Ke Baad Kya Hota Hai: स्वर्ग के बाद इस लोक में जाती है आत्मा!

Table of Contents Hide Marne Ke Baad Kya Hota Hai: मौत के…