Poco F4 5G: Poco ने आखिरकार भारत में अपनी F-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर Poco F4 5G से जुड़े टीजर शेयर कर रही थी। Poco F4 5G स्मार्टफोन, चीन में लॉन्च हुए Redmi K40S का ही रीब्रैंडेड वर्जन है।
Poco F4 5G में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट, डॉल्बी विजन सपोर्ट वाली एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। खास बात है कि पोको ने नए Poco F4 5G पर 2 साल की वारंटी देने का ऐलान किया है। आइये आपको बताते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Poco F4 5G भारत मे इसकी कीमत
Poco F4 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट नेबुला ग्रीन और नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
उपलब्धता की बात करें तो Poco F4 5G की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 27 जून से शुरू होगी। फोन को लॉन्च ऑफर के तहत 1,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। एसबीआई कार्डधारक हैंडसेट की खरीद पर 3,000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकेंगे।
Poco F4 5G खासियत
Poco F4 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले डॉल्बी विज़न और HDR10+ सपोर्ट करती है। डिवाइस में डॉल्बी एटमस के साथ ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं जिसके साथ फोन में दमदार साउंड आउटपुट मिलता है।
Poco F4 5G स्मार्टफोन में 3.2 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में Liquidcool 2.0 कूलिंग सिस्टम दिया गया है। डिवाइस में 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
REET 2022 Registration Last Date: फिर बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, अब 5 जून तक करें सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Poco F4 5G Chemra Quality
Poco F4 5G: पोको एफ4 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो OIS और EIS सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड-ऐंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमर मिलता है।
पोको एफ4 5जी को पावर देने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 11 मिनट में ही डिवाइस 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
Poco F4 5G: हैंडसेट का वजन 195 ग्राम है। डिवाइस में सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा पोको के स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई 6, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं।
पोको का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। स्मार्टफोन में IP53 रेटिंग और Poco Launcher 4.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।