Rajasthan Budget 2022

Rajasthan Budget 2022: गांवों के बाद अब शहरों में भी मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शहरी मनरेगा की घोषणा बजट में की थी। इसके तहत हर बेरोजगार परिवार को 100 दिन का रोजगार मिलेगा। रोज 8 घंटे काम कर बेरोजगार 100 दिन में 25900 रुपए तक कमा सकते हैं। योजना के तहत रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

शहरी रोजगार योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए क्या डॉक्युमेंट जरूरी होंगे? रोजगार किसे मिलेगा? एक परिवार में अधिकतम कितने लोगों को काम मिल सकता है? क्या-क्या काम करना होगा? आइये, जानते हैं- इन सारे सवालों के जवाब के साथ साथ स्कीम की पूरी डिटेल….।

18 से 60 साल तक के लोगों को मिलेगा काम, 800 करोड़ बजट


Rajasthan Budget 2022: 200 से ज्यादा नगर पालिका क्षेत्रों में इस योजना के तहत 800 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। हर जिले की नगर पालिका, नगर निगम व नगर परिषद के लिए अलग-अलग बजट निर्धारित है। जरूरत के अनुरूप पालिकाएं काम का निर्धारण करके उन्हें इस योजना के तहत करवाएंगी। इसमें 18 से 60 साल की एज ग्रुप के लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

Rajasthan Budget 2022
Rajasthan Budget 2022

7-7 दिन का वेतन बैंक खाते में होगा ट्रांसफर


Rajasthan Budget 2022: राजधानी जयपुर में 14 नगर निकायों (नगर निगम व नगर पालिका) में मौजूदा वित्तवर्ष 2022-23 के लिए सरकार ने 41 करोड़ 35 लाख रुपए का बजट मंजूर किया है। कुल 14,258 जॉब कार्ड जारी होंगे।

यह जरूर पढ़े: विश्व रक्तदान दिवस, संत रामपाल जी के शिष्यों ने किया 1000 यूनिट रक्तदान

Rajasthan Budget 2022 नोडल एजेंसी नगर निगम हेरिटेज के एईएन सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि जयपुर जिले में अब तक 3 हजार से ज्यादा परिवारों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है, जिसमें अकेले हेरिटेज के 550 आवेदन है। काम शुरू होने से पहले 7-7 दिन का मस्टरोल बनाया जाएगा और 7-7 दिन के काम का वैरिफिकेशन होने के बाद ऑनलाइन वेतन ट्रांसफर किया जाएगा।

शहरी रोजगार योजना में कराए जाएंगे ये काम

  • आवेदक जिस वार्ड या जोन क्षेत्र का है, उसे वहीं पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना में पब्लिक प्लेस पर पौधारोपण, गार्डनों के रखरखाव, फुटपाथ, डिवाइडर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए पौधों को पानी देने का काम मिलेगा।
  • तालाब, बावड़ी, जोहड़ आदि की मिट्टी निकालने, सफाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण एवं रखरखाव का काम शामिल है।
  • इसके अलावा डम्पिंग साइट पर कचरे के सेग्रीगेशन, मोक्षधाम की सफाई, सामुदायिक शौचालय व मूत्रालय की सफाई, नाला-नालियों की सफाई का काम भी दिया जाएगा।
  • सड़क व सार्वजनिक स्थल पर झाड़ियों व घास की सफाई, शहरों में लगे अवैध बोर्ड, होर्डिंग्स, बैनर आदि हटाने, सड़क डिवाइडर, रैलिंग, दीवार पर पुताई-पेंटिंग समेत अन्य कई तरह के काम करवाए जाएंगे।

क्या है योजना का मुख्य उद्देश्य

Rajasthan Budget 2022: ऐसे परिवार जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2014-15 में मनरेगा के तहत 100 दिन का कार्य किया है, उनमें से एक इच्छुक युवा सदस्य का चयन कर उसे ट्रेनिंग देकर ट्रेंड किया जाएगा। ऐसे श्रमिकों का ग्रुप बनाकर उन्हें यांत्रिक कृषि तकनीक या निर्माण कार्यों को समूह में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

Rajasthan Budget 2022: इसके अलावा अगर परिवार अपनी निजी भूमि पर सामूहिक रूप से सिंचाई, कृषि या बागवानी का प्रबंधन कर अपनी जमीन की उत्पादकता बढ़ाना चाहता है तो उन्हें उसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह जरूर पढ़े: महान शख्सियत के धनी कबीर साहेब का प्रकट दिवस, इनका जन्म नहीं हुआ था।

Rajasthan Budget 2022 रोजगार के लिए प्रशिक्षण दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत दिया जाएगा। जबकि स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण आरएसर्अटीआई के तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से कार्य-योजना तैयार कर श्रमिकों को ग्रुप में संगठित कर प्रशिक्षित करना योजना का मुख्य उद्देश्य रहेगा।

विश्व बैंक ने की तारीफ 


Rajasthan Budget 2022 अधिनियम पहली बार पी वी नरसिम्हा राव की सरकार की तरफ से 1991 में प्रस्तावित किया गया था. 2006 में इसे संसद स्वीकार किया गया और भारत के 625 जिलों में कार्यान्वित किया गया. इस पायलट अनुभव के आधार पर, एनआरईजीए को एक अप्रैल, 2008 से भारत के सभी जिलों में शामिल करने के लिए तैयार किया गया था.

Rajasthan Budget 2022 इस कानून को सरकार द्वारा ”दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा और सार्वजनिक कार्य कार्यक्रम” कहा जाता है. विकास रिपोर्ट 2014 में विश्व बैंक ने इसे ”ग्रामीण विकास का तारकीय उदाहरण” कहा था.

फादर्स डे पर जानिए कौन है हमारा सच्चा पिता, जो हमारी हमेशा मदद करता है

आजीविका सुरक्षा बढ़ाना है मकसद 


Rajasthan Budget 2022 मनरेगा को ”एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.” 

You May Also Like

Class 10th & 12th Exam: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

Table of Contents Hide इन छात्रों को होगा फायदा Class 10th, 12th…

RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2021: स्कूल व्याख्याता पद के लिए निकली 6000 भर्ती

Table of Contents Hide RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2021: ऑनलाइन फॉर्म…

World Blood Donor Day: विश्व रक्तदान दिवस, संत रामपाल जी के शिष्यों ने किया 1000 यूनिट रक्तदान

यह दिन स्वैच्छिक अवैतनिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। हर साल 14 जून को कई जगहों पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। इस दिन का एकमात्र उद्देश्य दुनिया भर में आवश्यकता के अनुसार रक्त पहुंचाना है। यदि ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध हो जाए तो समय रहते लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है।

Teacher Recruitment: 9760 पदों पर भर्ती, एग्जाम से होगा सिलेक्शन

Table of Contents Hide Teacher Recruitment: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन Teacher Recruitment:…